भारत रत्न, महान देशभक्त लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन.........
भारत के द्वितीय, प्रधानमंत्री श्वेत क्रांति की आधारशिला लाल बहादुर शास्त्री जी की 56वीं पुण्यतिथि आज श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। कक्षा नौवीं की छात्रा साक्षी ने अपने व्याख्यान के द्वारा शास्त्री जी के आदर्श, सादगी पूर्ण, देश को समर्पित, अनुशासित जीवन के विभिन्न चरणों पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों ने पोस्टर निर्माण के द्वारा उनके प्रेरणास्पद वचनों एवं नारों को कलात्मक ढंग से चित्रित किया। कक्षा दसवीं की छात्रा प्रकृति दुग्गल ने कविता वाचन के द्वारा उनके चरण कमलों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
प्रधानाचार्या श्रीमती उपासना जी मोदगिल ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सत्य, सादगी की प्रतिमूर्ति लाल बहादुर शास्त्री जी का संपूर्ण जीवन देश के लिए समर्पित था। विद्यार्थियों को उनके अद्वितीय व्यक्तित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए।